रामनगर प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपड़ाव द्वारा सामाजिक सरोकारों को समर्पित “नेकी की दीवार” को उनके सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री घिल्डियाल द्वारा बताया कि यह सम्मान उन्हें समाज में जरूरतमंद तथा वंचित वर्गों की सेवा तथा उनके विकास के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। उनके द्वारा बताया गया कि “नेकी की दीवार” एक सामाजिक आंदोलन है जिसके द्वारा समाज में गरीब वर्गों को सामाजिक पिछड़ेपन से दूर करना तथा उनकी शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास करना है।
गौरतलब है कि नेकी की दीवार कई वर्षों से रामनगर तथा आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब तथा पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रही है। घिल्डियाल ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य समुदाय का, समुदाय के लिए, समुदाय द्वारा सर्वांगीण विकास करना है।
जिसमें गरीब और वंचित लोगों की मदद करना,शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करना,समाज में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना,विकलांगों और बुजुर्गों की देखभाल करना, प्राकृतिक आपदा और अन्य संकटों में प्रभावित लोगों की मदद करना शामिल है। गौरतलब है कि नेकी की दीवार, जनपद नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब और वंचित लोगों की मदद के लिए 25 से अधिक कैम्प लगा चुकी है। बीपीएल परिवारों के 100 से अधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार कर चुके हैं।
इस अवसर पर समिति के प्रभात ध्यानी,एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर दुर्गापाल, हरिप्रिया सती आदि उपस्थित रहे।