रामनगर-यूएसआर इंदु समिति बसई रामनगर मे मंगलवार को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर संस्था में दिव्यांग बच्चों व सहयोगी स्कूलों के बच्चों द्वारा संस्था में विभिन्न संस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा नेता गणेश रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गयी।
सर्वप्रथम संस्था के दिव्यांग बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना की गयी।संस्था के बहु दिव्यांगता से ग्रसित बालक आयुष पाल द्वारा एक मन मोहक गीत प्रस्तुत किया गया और अन्य बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की गयी।इस अवसर पर संस्था के समस्त दिव्यांग बच्चों, क्रमचारियों, अभिभावकों व अतिथियों के साथ ताज होटल ढिकुली द्वारा दोपहर के स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गयी जो कि अनेक कंजनों से परिपूर्ण था।
सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया।इस दौरान भाजपा नेता गणेश रावत,संस्था प्रबंधक संदीप रावत, भाजयुमो नेता मनोज पांडे,भरतपुरी दुर्गा मंदिर समिति के सचिव विनय बलोदी,गीता, प्रदीप,गृवित श्रीवास्तव,प्रेम सिह रावत,कमला रावत सहित अन्य स्कूलों के बच्चें मौजूद रहें।