रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद का गठन किया गया। गठन के फलस्वरुप सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर तृप्ति डिमरी, उपाध्यक्ष निशांत सैनी,सचिव पूजा मेहरा, उपसचिव दीपक कुमार तथा कोषाध्यक्ष नीरज सती को चुना गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस.मौर्य ने सभी निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विभाग प्रभारी डॉ.जे.पी.त्यागी ने समस्त विद्यार्थियों को परिषद के उद्देश्यों को बताया। डॉ.मीनाक्षी नेगी ने समस्त विद्यार्थियों से शैक्षणिक क्रियाकलापों में सक्रिय प्रतिभाग की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ. जे.पी त्यागी,डॉ.मीनाक्षी नेगी सहित स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।