रामनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के 66वें जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को कांग्रेस कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चार दर्जन कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। रविवार को पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत का पार्टी कार्यालय में उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इस दौरान केक काटकर रावत के जन्मदिन का जश्न मनाया गया। कांग्रेस नेता ने रिबन काटकर कार्यालय परिसर में ही काशी चैरिटेबिल ब्लड बैंक, काशीपुर के सहयोग से लगाये गये रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं के साथ ही ब्लड बैंक की टीम के डॉ. सुरेन्द्र चौहान, वीर सिंह कश्यप, शिवानी, रोशनी सिंह, साजिद मलिक, अभिषेक शर्मा, वसीम साबरी को श्री रावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में वीरेंद्र तिवारी, महेंद्रप्रताप सिंह बिष्ट, राजीव तिवारी, पंकज सुयाल, सुमित तिवारी, हर्ष रावत, मुकेश नेगी, हरीश बिष्ट, ललित जोशी, सूरज मेहरा, गोपाल सिंह रावत, आसिम, युवराज डंगवाल, जगत सिंह, महेंद्र कुमार, भास्कर पाण्डे, तनुज उप्रेती, मन्नू रौतेला, रजमी प्रताप, कार्तिक, राकेश कुमार, गुलाब शाह, मनोज कुमार, अरविंद घुघत्याल, संजीव कुमार, रघुवीर सिंह मंडल, मौ. इकबाल, जावेद खान, देवेंद्र चंदोला, आशीष कुमार, सुरजीत सिंह, कुणाल रावत, मनोज कुमार, लक्की आर्य, पंकज पाण्डे, प्रशांत पाण्डे, गाजी करीम, अक्षत तिवारी, शेरुद्दीन, मनोज भट्ट, दिनेश रावत, देशबंधु रावत, मुकेश माहरा, आफाक हुसैन, भुवन चंद्र शर्मा, चांद खान आदि ने रक्तदान किया।
इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल, मोईन खान, दीपक मसीह, विनय पडलिया, डॉ. जफर सैफी, धीरज उपाध्याय, ताईफ खान, नजाकत अली, गिरीश बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।